एमएस धोनी ने खेली तूफानी पारी, लगा दिया साउथ अफ्रीका में सबसे तेज अर्धशतक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

21 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में शिखर धवन की बराबरी कर ली है। 

धोनी ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरा उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में लगाया गया संयुक्त रुप से सबसे तेज अर्धशतक है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी पिछले मैच में 27 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे।  

बता दें कि ये धोनी के टी20 इंटरनेशनल करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक ही है। धोनी पिछले काफी समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेरंग दिख रहे थे, उस हिसाब यह पारी बहुत महत्वपूर्ण है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस मुकाबले में मनीष पांडे (नाबाद 79) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को जारी दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों का लक्ष्य दिया है। सुपर स्पोर्ट पार्क में जारी इस मैच में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें