MSA vs TAD, Dream11 Prediction: मोईन अली को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी अपनी Dream Team में करें शामिल

Updated: Fri, Dec 01 2023 14:57 IST
MSA vs TAD Dream11 Prediction

MSA vs TAD, Dream11 Prediction: अबू धाबी टी10 लीग का 10वां मुकाबला टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) और सैंप आर्मी (Samp Army) के बीच शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप मोईन अली पर दांव खेल सकते हैं।

मोईन अली एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और दुनियाभर में फटाफट क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। ये इंग्लिश ऑलराउंडर अब तक 297 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 5972 रन और 197 विकेट चटकाए हैं। टी10 लीग में मोईन नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं और गेंदबाजी भी कर रहे हैं ऐसे में यहां आपके के लिए वो एक अच्छी पिक हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हो।

MSA vs TAD Match Details:

दिन - शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

MSA vs TAD Pitch Report:

ये एक संतुलित पिच हैं। यहां पिछला मुकाबला Banla Tigers और Deccan Gladiators के बीच खेला गया था जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 143 रन ठोक दिये थे, इसके बाद डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम 123 रन बनाकर 20 रनों से ये मैच गंवा बैठी थी।

MSA vs TAD Where To Watch :

ये मुकाबला आप स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

MSA vs TAD, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर- एंड्रीस गौस, टॉम बैंटन
बल्लेबाज- कॉलिन इंग्राम, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), एलेक्स हेल्स
ऑलराउंडर- ड्वेन प्रीटोरियस, जेसन होल्डर, मोईन अली (कप्तान), करीम जनत  
गेंदबाज- नूर अहमद, पीटर हत्जोग्लू

MSA vs TAD Probable XIs

Team Abu Dhabi : एलेक्स हेल्स, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, ल्यूस डु प्लॉय, ड्वेन प्रीटोरियस, आसिफ खान, जेम्स फुलर, अलीशान शराफू, रूलोफ वैन डेर मेरवे, नूर अहमद, रुम्मन रईस, बिनुरा फर्नांडो

Samp Army : एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, जेसन होल्डर, मोहम्मद इरफान, बासिल हमीद,  कैस अहमद, पीटर हत्जोग्लू, सलमान इरशाद

MSA vs TAD Dream11 Prediction, Today Match MSA vs TAD, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update, Legends League Cricket 2023, LLC 2023, Team Abu Dhabi vs Samp Army

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें