25 सितंबर। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 राउंड का मैच आज खेला जाएगा। भारत की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना पाने में सफल रही है। ऐेसे में यह मैच खासकर अफगानिस्तान की टीम के लिए बेहतर परफॉर्मेंस कर मैच जीतने की कोशिश करने वाला होगा।
Advertisement
अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रही है लेकिन ऐन मौके पर मैच नहीं जीत पाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की टीम चाहेगी कि मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचे। उससे पहले आपको बता दें कि दुबई में धोनी और संजय दत्त की वाइफ एक पार्टी को दौरान सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए हैं। मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ सेल्फी को पोस्ट किया है।