1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय टीम के हर दौरे पर टीम का चयन पीछले दौरे के खिलाड़ियों के आधार पर किया जाता है। इसके साथ - साथ एमएसके प्रसाद ने आगे अश्विन के बारे में कहा है कि भारत के पास अश्विन के विकल्प के तौर पर एक उम्दा स्पिनर हमेशा रहता है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
यदि किसी कारणवश अश्विन चोटिल होते हैं तो उनके विकल्प के तौर पर जयंत यादव जैसे गेंदबाज को विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। हमने जयंत यादव को बैकअप के तहत रखा है। इसके अलावा एमएसके प्रसाद ने दिया हैरान करने वाला बयान गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल की कभी टीम में वापसी होगी या नहीं ..आगे क्लिक करके जाने►
टीम इंडिया के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गंभीर, कार्तिक और पार्थिव पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी को लेकर बयान दिया है कि सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी होगी ऐसी कोई बात नहीं है। दिनेश कार्तिक ने मिले मौके का फायदा उठाया है और आगे भी टीम में शामिल किया जाएगा।
दिनेश कार्तिक को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन किया गया था जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया। वेस्टइंडीज में कार्तिक ने मिले मौका का जमकर फायदा उठाया। इसके अलावा उन्होंने गंभीर के बारे में एमएसके प्रसाद ने आगे कहा है कि उनका भी चयन टीम में हो सकती है।
उन्होंने भी कई टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। इसके अलावा पार्थिव पटेल की टीम में वापसी को लेकर एमएसके प्रसाद ने सीधे तौर पर बयान दिया है कि टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर की जगह नहीं बनती है। जिसके कारण पार्थिव पटेल भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। एमएसके प्रसाद ने ये भी कहा कि पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ी पर निर्णय लेने बेहद ही मुश्किल भरा फैसला था।