टेस्ट टीम से बाहर किए गए केएल राहुल को एमएसके प्रसाद ने दी सलाह, ऐसा करते ही मिल जाएगी फिर से टीम में जगह !

Updated: Sat, Sep 14 2019 13:00 IST
twitter

14 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। साउथ अफ्रीका के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि हाल के समय में केएल राहुल बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में केएल राहुल 101 रन 25 की औसत के साथ बना पाए।

इसके अलावा केएल राहुल पिछले 30 टेस्ट पारियों में कुल मिलाकर  664 रन ही अपने बल्ले से निकाल पाए। केएल राहुल को खराब फॉर्म को देखकर ही चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

आपको बता दें कि केएल राहुल के बाहर होने से युवा शुभमन गिल को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वहीं टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल को सलाह भी दी है। ऐसा करते ही हो जाएगी फिर से वापसी, जानिए आगे क्लिक करके►

 

एमएसके प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल को यहां से सीख लेकर घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाना होगा। एमएसके प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से खराब फॉर्म से कारण टीम से बाहर होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने घेरलू क्रिकेट का रूख किया था और वहां घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए 1400 रन बना डाले और फिर जाकर शानदार ढ़ंग से टीम इंडिया में वापसी की थी।

केएल राहुल को भी वैसे ही कमाल अब घरेलू क्रिकेट में करना होगा जिसके बाद वो शानदार वापसी कर सकने के हकदार बन जाएंगे। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें