VIDEO: फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ा करिश्माई कैच, सेलिब्रेट करने बाउंड्री पर ही पहुंच गई पूरी टीम
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 21वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स एक बार फिर से सामने हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने ये मैच जीतने के लिए इस्लामाबाद के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें 20 साल के मुबासिर खान सुपरमैन बनते दिख रहे हैं।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बैटिंग के दौरान मुबासिर खान ने एक ऐसा कैच पकड़ लिया जो अक्सर छक्के में तब्दील हो जाता है। मुबासिर के इस कैच के चलते ही क्वेटा के कप्तान सरफराज को सिर्फ 3 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। फहीम अशरफ की गेंद पर सरफराज ने एक शानदार शॉट खेला और ऐसा लग रहा था कि उनका ये शॉट छक्के पर चला जाएगा लेकिन डीप मिड विकेट पर खड़े मुबासिर ने सभी को चौंका दिया।
मुबासिर ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर इस कैच को लपका और खुद को बाउंड्री के पार जाने से भी रोक लिया। उनके इस कैच को देखने के बाद हर कोई जोश से भर उठा था और उनके साथी खिलाड़ी भी उनके साथ इस विकेट का जश्न मनाने के लिए बाउंड्री पर ही पहुंच गए। इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, 180 रनों का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की शुरुआत भी बेहद खराब रही और पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो ने मोर्चा संभाला और क्वेटा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हेल्स तो 12 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मुनरो ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 63 रन बना दिए। हालांकि, इस्लामाबाद के लिए मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से आज़म खान के कंधों पर आ गई है।