IND vs AFG: मुजीब उर रहमान ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 66 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
14 जून,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डेब्यू टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुजीब एक देश के डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र मे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 78 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ हो रहे इस मैच में डेब्यू किया है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस मामले में उन्होंने 66 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम था। पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 1952 मे खेला था। इस मैच में डेब्यू करते हुए हनीफ की उम्र 17 साल 300 दिन थी।
गौरतलब है कि मुजीब 21वीं सदी में पैदा होने वाले दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं।