'मेरे पेट में दर्द था और फिर फीवर भी आ गया', बीमार होने के बावजूद मैदान पर उतरे थे SKY

Updated: Mon, Sep 26 2022 13:07 IST
Suryakumar Yadav and Axar Patel

टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। दरअसल, हैदराबाद टी-20 के लिए SKY पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसकी जानकारी खुद स्टार बल्लेबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल से बातचीत करते हुए दी। सूर्य ने कहा, 'मेरे पेट में दर्द था और मुझे फीवर भी आया।'

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव से बातचीत करते हुए एक सवाल किया। वह बोले, 'जब मैं सुबह उठा और फिजियो रूम में गया तब थोड़ी हड़बड़ी मची हुई थी। सभी बात कर रहे थे कि सूर्य भाई 3 बजे उठे हैं। उन्हें ये परेशानी हुई है, उन्हें वो परेशानी हुई है। मैं फिजियो से बात कर रहा था कि किसके बारे में बात कर रहो हो। किसे क्या हुआ है? आप इसके बारे में बताएं।'

अपने साथी खिलाड़ी का सवाल सुनकर सूर्य ने सारा कच्चा चिट्ठा खोला। उन्होंने डिसाइडर मुकाबले से पहले खुद के फिट ना होने की बात सामने रखी। वह बोले, 'मौसम बदलने और ट्रेवलिंग के कारण मेरे पेट में दर्द हो रहा था। मुझे बुखार भी आ गया, लेकिन मुझे पता था कि यह डिसाइडर गेम है। मैंने डॉक्टर और फिजियो को बोला, अगर ये वर्ल्ड कप का फाइनल होगा तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा। मैं बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता हूं, इसलिए मुझे कोई भी गोली दो कोई भी इंजेक्शन दो, लेकिन मुझे शाम के गेम के लिए तैयार करो।'

ये भी पढ़े : सूर्य का हेलीकॉप्टर शॉट देखा क्या? थाला धोनी की आएगी याद

बता दें कि इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव ही थे। उन्होंने बीमार होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की खूब सुताई की। इस मैच में सूर्य के बल्ले से 36 गेंदों पर 69 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली। उन्होंने 5 करारे चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। उन्होंने एक हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें