Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: सूर्य का हेलीकॉप्टर शॉट देखा क्या? थाला धोनी की आएगी याद

हेलीकॉप्टर शॉट महेंद्र सिंह धोनी का ट्रेडमार्क शॉट है। कम ही बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्हें माही के स्पेशल शॉट पर माहरत हासिल हुई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 26, 2022 • 11:33 AM
Cricket Image for VIDEO: सूर्य का हेलीकॉप्टर शॉट देखा क्या?, थाला धोनी की आएगी याद
Cricket Image for VIDEO: सूर्य का हेलीकॉप्टर शॉट देखा क्या?, थाला धोनी की आएगी याद (Suryakumar Yadav)
Advertisement

भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से हराकर धूल चटाई है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम के हीरो रहे। सूर्य ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में सूर्य के बल्ले से पांच बड़े छक्के देखने को मिले, लेकिन एडम जाम्पा के खिलाफ उनके बल्ले से निकला हेलीकॉप्टर शॉट फैंस का दिल जीत गया। यह सिक्स सभी को थाला धोनी की याद दिला रहा है।

माही के अंदाज में मारा छक्का : कम ही प्लेयर हैं जो महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं। सूर्यकुमार यादव उन्हीं खिलाड़ी में से एक हैं। सूर्य ने यह शॉट भारतीय पारी के 13वें ओवर में जड़ा था। SKY 45 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और एडम जाम्पा के ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को फुलटॉस बनाया। उन्होंने यह शॉट लॉग-ऑन की तरफ खेला और स्टाइल के साथ अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

Trending


191.67 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन : भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में 187 रनों का टारगेट प्राप्त करना था। इंडियन टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। मेजबान टीम अपने दो विकेट महज़ 30 रनों तक गंवा चुकी थी, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी उठाई। सूर्य ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज़ नहीं किया और 191.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए इंडियन टीम की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने 36 गेंदों पर 69 रन ठोके।

Also Read: Live Cricket Scorecard

2-1 से सीरीज जीता भारत : मौजूदा टी-20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मेजबानो की शुरुआत बिल्कुल भी यादगार नहीं रही थी। भारत ने पहला मुकाबला 208 रन बनाने के बावजूद गंवाया था, लेकिन इसके बाद ब्यू आर्मी ने तगड़ी वापसी की। नागपुर टी-20 भारत ने 6 विकेट से जीता था जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद में भी मेहमानो को 6 विकेट से धूल चटाई। वर्ल्ड कप से पहले रोहित की सेना ने एक अच्छी जीत दर्ज की है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement