'मुझे जबरदस्ती रिटायर करवाया गया', वसीम अकरम ने 20 साल बाद खोला दिल; बताया PCB का काला सच

Updated: Wed, Jun 07 2023 14:19 IST
Image Source: Google

Wasim Akram Retirement Story: पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वसीम अकरम ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दुनिया के सामने अपना दुख रखते हुए पीसीबी की पोल खोली है। वसीम अकरम ने अपने तमाम क्रिकेट फैंस को 20 साल बाद यह बताया है कि वह साल 2003 में क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते थे, लेकिन उनके लिए परिस्थितियां ऐसी बनाई गई कि उन्हें अंत में क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ा।

वसीम अकरम ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अपना दिल खोला। वसीम अकरम ने अपने रिटायरमेंट की कहानी सुनाते हुए कहा, 'मैं तंग आकर रिटायर हुआ था। मुझे टीम से निकाल दिया गया था। उस वक्त जो पीसीबी के चेयरमैन थे उन्हें मैं पसंद नहीं था। मुझे 2 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से भी जबरदस्ती रिटायर करवाया गया था। उसके बाद में दो साल वनडे खेला। मैं 37 साल का हो गया था, लेकिन अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था। मैं एक दो साल और खेल सकता था।'

मुझसे एक दिन में 28 ओवर करवाए

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ ने अपनी कहानी सुनाते यह भी बताया कि वह पीसीबी को यह दिखाना चाहते थे कि वह अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी योगदान कर सकते हैं जिसके लिए उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली। लेकिन यहां 37 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट खेल रहे वसीम अकरम से टीम के कप्तान ने मैच के पहले ही दिन 28 ओवर करवा दिये। इस घटना के बाद वसीम बताते हैं कि वह अगले तीन दिनों तक चल भी नहीं सके।

खुद से पूछा - क्या कर रहे हो?

पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ को अब कहीं ना कहीं यह अंदाजा हो गया था कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। वह बताते हैं कि एक दिन जब वह आईने के सामने खड़े होकर ब्रश कर रहे थे तब उन्होंने खुद से यह सवाल किया कि तुम क्या कर रहे हो? यह संकेत था कि अब उनके अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून खत्म हो चुका है। यहां वसीम ने अपने पत्नि को कॉल किया और यह बता दिया कि वह क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

हालांकि वसीम अकरम के बयान से यह साफ है कि वह साल 2003 में क्रिकेट को अलविदा कहकर उससे दूर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला जिस वजह से अंत में वसीम अकरम को रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी। बता दें कि वसीम अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट और 356 वनडे मुकाबले में 502 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, वसीम अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2898 रन और वनडे क्रिकेट में 3717 रन भी दर्ज हैं। इस महान खिलाड़ी के आंकड़ें उनकी काबिलियत का दर्शातें हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें