MUL vs LAH, Match 1 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान या शाहीन अफरीदी, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Mon, Feb 13 2023 13:19 IST
MUL vs LAH, PSL 2023

Multan Sultans vs Lahore Qalandars, PSL 2023 Dream 11 Team

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 8) का पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। पिछले साल इस टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 11 इनिंग में 546 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। टीम की ताकत उनकी बल्लेबाज़ी है। मुल्तान के पास डेविड मिलर, राइली रूसो और टिम डेविड जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं।

लाहौर कलंदर्स टीम की बात करें तो इस टीम के लिए पिछले सीजन फखर जमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। फखर जमान के बैट से 45.5 की औसत से कुल 592 रन निकले थे। लाहौर की ताकत उनकी गेंदबाज़ी है। उनके पास शाहीन अफरीदी (कप्तान) और हारिस रऊफ जैसे गन गेंदबाज़ मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं।

MUL vs LAH: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, फरवरी 13, 2023
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

MUL vs LAH, Pitch Report

यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां पर बल्लेबाज़ों को खूब मदद मिलती है। बैटिंग फ्रेंडली पिच पर ड्यू आने की संभावना है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी। पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 से 180 रन रहा है। ऐसे में एक हाईस्कोरिंग गे देखने को मिल सकता है।

MUL vs LAH: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

MUL vs LAH Team News

Multan Sultans – टिम डेविड फिलहाल अवेलेबल नहीं हैं। वह 3 मार्च से उपलब्ध होंगे। वेन पार्नेल चोटिल हैं, ऐसे में उनका भी उपलब्ध होना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है।

Lahore Qalandars – राशिद खान और जॉर्डन कॉस उपलब्ध नहीं हैं।

MUL vs LAH Dream11 Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
बल्लेबाज- राइली रूसो, शान मसूद, फखर जमान (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - डेविड वीजे, सिकंदर रजा, खुशदिल शाह
गेंदबाज - अकील हुसैन, जोशुआ लिटिल, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Multan Sultans Probable Playing XI

डेविड मिलर, शान मसूद, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अराफात मिन्हास, कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद रिजवान (c/w), उसामा मीर, जोशुआ लिटिल, अकील हुसैन, शाहनवाज दहनी

Lahore Qalandars Probable Playing XI

फखर जमान, हुसैन तलत, कामरान गुलाम, अब्दुल्ला शफीक, लियाम डॉसन, सिकंदर रजा, शेन डैड्सवेल, सैम बिलिंग्स, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें