MUL vs PES Dream 11 Team: किसे बनाएं कप्तान? कैसी होगी पिच? जानें मैच से जुड़ी छोटी से छोटी सभी जानकारी

Updated: Fri, Feb 17 2023 12:30 IST
Cricket Image for Mul Vs Pes Dream 11 Team Multan Sultans Vs Peshawar Zalmi Dream 11 Team (Multan Sultans vs Peshawar Zalmi)

Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें मुकाबले में आज मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच टक्कर होगी। मुल्तान सुल्तान की टीम ने अब तक पीएसल 2023 में 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में उसे जीत और 1 में हार मिली वहीं पेशावर जाल्मी की टीम ने 1 मैच खेला है जिसमें उसे जीत मिली है। पेशावर जाल्मी की टीम ने कराची किंग्स को 2 रनों से हराया था वहीं मुल्तान सुल्तान की टीम ने अपने लास्ट मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।

पिच रिपोर्ट- पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। पीएसल का पहला मैच जो इस पिच पर खेला गया था उसमें दोनों टीमों ने आसानी से 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया था वहीं दूसरे मैच में भी मुल्तान सुल्तान ने महज 13.3 ओवर में रनचेज कर लिया था। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 169 का रहा है।

Multan Sultans vs Peshawar Zalmi Head to Head: मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी की टीम अब तक कुल 11 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुकी है। 8 मुकाबलों में मुल्तान सुल्तान की टीम को जीत मिली है जबकि पेशावर जाल्मी की टीम केवल 3 मैच जीतने में कामयाब हो सकी है।

Multan Sultans probable playing eleven: मोहम्मद रिजवान (c & wk), शान मसूद, राइली रोसौव, डेविड मिलर, कीरोन पोलार्ड, खुशदिल शाह, अकील होसेन, उस्मा मीर, समीन गुल, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह।

Peshawar Zalmi probable playing eleven: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, जेम्स नीशम, शाकिब अल हसन, वहाब रियाज, सुफियान मुकीम, सलमान इरशाद, खुर्रम शहजाद।

टॉप प्लेयर जिन्हें आप अपनी टीम में ले सकते हैं- 

मोहम्मद रिजवान: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ओवरऑल 223 टी20 मैचों में 43.39 की औसत और 125.49 के स्ट्राइक रेट से     6336 रन बनाए हैं। लास्ट 5 टी20 मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (    61, 11, 24, 75, 28*) गजब की फॉर्म में हैं।

बाबर आज़म: ज़ालमी के कप्तान बाबर आजम ने ओवरऑल 245 टी20 मैचों में 43.74 की औसत और 127.69 के स्ट्राइक रेट से 8617 रन बनाए हैं। लास्ट 3 टी20 मुकाबले में बाबर आजम (32, 4, 68) लय में दिखे हैं।

जेम्स नीशम: हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम ने ओवरऑल 235 टी 20 मैचों में 23.44 की औसत और 141.50 के स्ट्राइक रेट से 3188 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 191 विकेट भी लिए हैं। लास्ट 5 मैचों में जेम्स नीशम ने  ( बैटिंग-     8, 22*, 4,     19,     16*), ( बॉलिंग-     1/41, 3/28, 2/19, 1/14, 2/26) शानदार खेल खेला है।

Multan Sultans vs Peshawar Zalmi dream team- विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बल्लेबाज: टॉम कोहलर-कैडमोर, बाबर आज़म (उपक्तान), डेविड मिलर, शान मसूद, ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन, जेम्स नीशम, कीरोन पोलार्ड, गेंदबाज: सलमान इरशाद, वहाब रियाज, अनवर अली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें