मुंबई ने रचा इतिहास, 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बनी 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बड़ौदा के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में मुंबई की टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मुंबई 500 रणजी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। 

मुंबई की टीम सबसे रणजी मैच खेलने के मुकाबले में दूसरी टीमों से काफी आगे हैं। सबसे ज्यादा रणजी मैच खेलने वाली दूसरी टीम दिल्ली की है। दिल्ली ने 438 मैच खेले हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर तमिलनाडु ने 430, मैसूर और कर्नाटक ने 425, हैदराबाद ने 407 और बंगाल ने 402 मैच खेले हैं। 

वहीं मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेल रही बड़ौदा का यह 381वां मुकाबला है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

 

आपको बता दें कि मुंबई की टीम सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ने सबसे 46 और उसके बाद मुंबई ने 41 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट जीते हैं। 

गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं, जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें