भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के शेड्यूल में BCCI ने अचानक किया बदलाव, देखें कब-कब होंगे मैच

Updated: Sat, Nov 23 2019 09:37 IST
India vs West Indies (Image: Star Sports Twitter)

23 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली अगले महीने खेली जाने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा बदलाव किया है। 6 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है। 

पहले के शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद में 11 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना था। मुंबई पुलिस पहले टी-20 के दौरान सुरक्षा देने में असर्मथ थी,इसके चलते यह फैसला किया गया। 

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर विजयानंद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "बीसीसीआई ने हमें जानकारी दी है 6 दिसंबर वाली टी-20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद में खेला जाएगा और फाइनल मैच मुंबई में होगा।“

6 दिसंबर को मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी, क्योंकि उस दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के साथ-साथ दलित आइकन बीआर अंबेडकर का "महापरिनिर्वाण दिवस" है। जिसमें उनके लाखों फॉलोअर दादर में उनके मेमोयिरल के पास जुटेंगे। ऐसे में वहीं टी-20 मैच होना मुंबई पुलिस के सिरदर्द साबित हो सकता था। 

देखें नया शेड्यूल

पहला टी-20 इंटरनेशनल, 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में,शाम 7 बज

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, शाम 7 बजे

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, शाम 7 बजे


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें