जसप्रीत बुमराह ने कागिसो रबाडा से छीनी पर्पल कैप, IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sat, Oct 31 2020 21:44 IST
Image Credit: BCCI

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा से पर्पल कैप छीन लिया है। बुमराह ने शनिवार को आईपीएल-13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अब वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

बुमराह के 13 मैचों से अब 23 विकेट हो गए हैं। रबाडा के भी इतने ही मैचों से 23 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

बुमराह ने हालांकि कहा कि वह पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे।

उन्होंने कहा, " मैं केवल वही करने की कोशिश कर रहा था, जोकि मैं करना चाहता था। पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था। टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

बुमराह ने कहा, "20 ओवरों के दौरान मैं किसी भी समय गेंदबाजी करने को तैयार हूं। मैं चुनौती को पसंद करता हूं और यह मुझे हमेशा खेल में बनाए रखती है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें