रोहित शर्मा नहीं युवा बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चटाई धूल, 107 रनों की बढ़त
नई दिल्ली, 17 सितम्बर| बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई क्रिकेट टीम ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंडर्स पर 107 रनों की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंर्डस के 324 रनों के जवाब में मुबंई ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकासन पर 431 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान सूर्यकुमार यादव (103), कौस्तुभ पवार (100) के अलावा अरमान जाफर ने (69) ने शानदार पारियां खेलीं। दिन का खेल खत्म होने तक सिद्धेश लाड 53 और कप्तान आदित्य तारे 86 रन बनाकर नाबाद लौटे। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में महज 86 गेंदें खेलीं और नौ चौके और आठ छक्के लगाए। अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रनों से आगे खेलने उतरी मुंबई को पवार और जाफर ने ठोस शुरुआत दी और स्कोर 107 तक पहुंचा दिया। जाफर को इसी स्कोर पर ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा। रिद्धिमान साहा ने अश्विन को बताया ऐसा खिलाड़ी, पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज
किवी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शमिल किए गए रोहित शर्मा सिर्फ 18 रनों का योगदान दे सके। वहीं शतक पूरा करने के बाद पवार रिटायर्ड आउट हुए। पवार ने 228 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाया।
किवी टीम के लिए सोढ़ी ने दो जबकि मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पहले, न्यूजीलैंडर्स ने टॉम लाथम (55), कप्तान केन विलियमसन (50), रॉस टेलर (41) और सैंटनर (45) की बदौलत शुक्रवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 324 रनों पर घोषित कर दी थी।