हार्दिक पांड्या ने चुनी बेस्ट IPL इलेवन, रोहित शर्मा नहीं इन्हें बनाया कप्तान

Updated: Wed, May 12 2021 21:57 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस खास टीम में 7 भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी उन्होंने खुद को टीम में शामिल किया है।

हार्दिक पांड्या ने इस टीम में ओपनर के तौर पर पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल और उनके जोड़ीदार के रूप में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का चुनाव किया है। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को चुना है।  

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पर भरोसा जताया है वहीं पांचवें नंबर पर सुरेश रैना और छठे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। धोनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देने के साथ ही हार्दिक ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी आइपीएल टीम में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।

हार्दिक पांड्या द्वारा चुनी गई आईपीएल की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन - क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें