मुंबई ने कोलकाता को 5 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
14 अप्रैल/मुंबई (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन औऱ हार्दिक पांड्या के धमाकेदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडरर्स को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई के 14 अंक हो गए हैं औऱ उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। जबकि 15 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर काबिज कोलकाता को प्लेऑफ के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 166 रन ही बना सकी औऱ मैच हार गई। 31 गेदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेलने के लिए हार्दिक पांंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत अच्छी रही औऱ कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़। 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेलने वाले उथप्पा को हरभजन सिंह ने मलिंगा के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे हड़बड़ी में रन चुरान के चक्कर में रन आउट हो गए और केवल एक रन ही बना सके। कोलकाता की टीम को तीसरा झटका कप्तान गौतम गंभीर के रूप में लगा जिन्होंने 29 गेदों में 28 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए युसूफ पठान सबस सफल बल्लेबाज रहे। पठान ने 37 गेंदों में 5 चौकों औऱ 2 छक्कों की बदौलत बेहतरीन 52 रन बनाए औऱ टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए लेकिन उसे पार नहीं करा सके। 20वें ओवर की पहली गेंद पर युसूफ पठाने के आउट होने के साथ ही केकेआर की जीत की उम्मीदें टूट गई। मुंबई की तरफ से लसिथ हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल म्क्क्लेनाघन, जे सुचित, विनय कुमार और काइरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरूआत खास नहीं रही और 29 रन के योग पर पार्थिव पटेल (21) रन बनाकर शकिब अल हसन का शिकार बने। इसके बाद लिंडन सिमंस ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 13 रन की साझेदारी कर सिमंस भी पवेलियन व गए। रोहित शर्मा ने 21 गेंद पर 5 चौके की सहायता से 30 रन बनानें के बाद आउट हो गए। 4 विकेट मुंबई के केवल 79 रन पर गिर जाने से मुंबई की स्थति डावाडोल हो गई। लेकिन एक बार फिर हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढाया। काइरोन पोलार्ड के साथ पांड्या ने पारी के संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए शानदार 92 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया। पांड्या ने केवल 31 गेंद पर 2 छक्के औऱ 8 चौके की सहायता से 61 रन की नाबाद पारी खेली तो साथ ही पोलार्ड ने पांड्या का भरपूर साथ दिया और 38 गेंद पर 1 चौके औऱ 1 छक्के की सहायता से 33 रन बनाकर अवजित रहे। दोनों ने मिलकर ना सिर्फ मुंबई की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए ब्लकि पारी को तेजी से आगो बढ़ाकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 171 रन तक ले गए।
कोलकाता के तरफ से शकिब अल हसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं मोर्कल को 1 विकेट और सुनील नारायन के खाते में भी 1 विकेट आया।