IPL 2021: मुंबई इंडियंस जीत के साथ हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, केकेआर पहुंची आखिरी 4 में
ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82) की शानदार प्रदर्श्न के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के मदद से मुंबई इंडियंस ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हराया दिया। इस जीत के बावजूद गत चैंपियन मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और मुंबई ने ईशान किशन के 32 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन और सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 82 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे के 41 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मुबंई की ओर से जसप्रीत बुमराह, नाथन कोल्टर नाइल और जेम्स नीशम को दो-दो विकेट मिले, जबकि ट्रेंट बोल्ट और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिले।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई के 14-14 अंक रहे, लेकिन केकेआर ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बना ली। कोलकाता का प्लेऑफ में सामना रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर से होगा, जो अंक तालिका में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरूआत अच्छी रही। जैसन रॉय तथा अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। बोल्ट ने जैसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, जिन्होंने 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए।
इसके बाद अभिषेक भी 16 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद मोहम्मद नबी (3) और अब्दुल समाद (2) के रूप में हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट गंवाया। फिर बुमराह ने प्रियम गर्ग को आउट किया। प्रियम ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 29 रन बनाए। जैसन होल्डर (1) के रूप में हैदराबाद को छठा झटका लगा। राशिद खान (9) और रिद्धमान साहा (2) रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, मुंबई की शुरूआत बेहद मजबूत रही और रोहित तथा ईशान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हालांकि राशिद ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए।
नए बल्लेबाज के रूप में उतरे हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उमरान ने ईशान को आउट कर उनकी पारी का अंत किया। फिर अभिषेक ने कीरोन पोलार्ड (13) और जेम्स नीशम को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। क्रुणाल पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और उन्हें राशिद ने नौ रन के स्कोर पर आउट किया। फिर मुंबई ने नाथन कोल्टर नाइल (3) के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया।
मुंबई ने अंतिम ओवर में पियूष चावला (0) और सूर्याकुमार के विकेट गंवाए, जबकि बुमराह पांच और बोल्ट खाता खोले बिना नाबाद लौटे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हैदराबाद की ओर से होल्डर ने चार विकेट लिए, जबकि राशिद और अभिषेक को दो-दो विकेट मिले। वहीं उमरान की झोली में एक विकेट आया।