Mumbai Indians ने रचा इतिहास, KKR को वानखेड़े में 8 विकेट से रौंदकर बनाया ये महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Apr 01 2025 12:01 IST
Mumbai Indians

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 12वां मुकाबला बीते सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से धूल चटाकर एक तरफा जीत हासिल की। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम अब आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 10वीं बार पराजित करके ये कारनामा किया है।

आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे मैच जीतने वाली टीम

10 - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े)
9- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (कोलकाता)
8 - मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (वानखेड़े)

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के नाम ही दर्ज है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल हिस्ट्री में अब तक 24 बार हराकर ये कारनामा किया है।

आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

24 - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
21- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
21 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर आईपीएल के 12वें मैच की तो वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में महज़ 116 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद एमआई के लिए रयान रिकेल्टन ने 41 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने बेहद आसानी से 12.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए और ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि आईपीएल के 18वें सीजन में ये मुंबई इंडियंस की पहली जीत और कोलकाता नाइट राइडर्स की दूसरी हार है। दोनों ही टीम सीजन में 3 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें