IPL 2021: टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने दिया बैंगलोर को बल्लेबाजी का न्यौता, देखें प्लेइंग XI

Updated: Sun, Sep 26 2021 19:30 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 39वें मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

बैंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत और और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है। यह मैच दोनो टीमों के लिए काफी आहम है क्योंकि दोनो टीमों को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। दोनो टीम चाहेगी की इस मैच को जीत कर आईपीएल के यूएई चरण में अपने जीत का खाता खोले।

हेड टू हेड की बात करे तो इस जंग में मुंबई का दबदबा रहा है। हालांकि 2018 के बाद से खेले गए सात मैचों में मुंबई को चार और बेंगलुरु को तीन बार जीत हासिल हुई है। पिछले साल इसी मैदान पर खेले गए मैच में आरसीबी ने सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। आज भी रोमांच से भरपूर मैच होने की पूरी उम्मीद है।

दोनो टीमे इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, ऐडम मिल्न, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पड़िक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, काइल जेमीसन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, डैनियल क्रिस्टियन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें