मुंबई इंडियंस की हालत खराब, हैदराबाद के गेंदबाजों का जलवा #IPL

Updated: Mon, May 08 2017 20:34 IST

हैदराबाद, 8 मई | मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 48वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और शीर्ष पर कायम है। वहीं हैदराबाद की कोशिश प्ले ऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। 

मैच शुरू होने से पहले बारिश हुई थी। जिसका असर विकेट पर दिख सकता है।  LIVE SCORE

मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। आशीष नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के केन विलिमसन के स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टीम में आए हैं। बिपुल शर्मा की जगह विजय शंकर को टीम में जगह मिली है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीमें : 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें