मुंबई इंडियंस ने किया खुलासा, सचिन तेंदुलकर ने 2015 में हार्दिक पांड्या से कही थी यह बात

Updated: Sat, Apr 25 2020 09:59 IST
Twitter

मुंबई, 25 अप्रैल| महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं। पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है। इस अवसर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 2015 में सचिन ने हार्दिक पांड्या से क्या कहा था।

मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "तुम जिस तरह से खेल रहे हो, जिस तरह की तुम्हारी काबिलियित है और प्रतिभा है, तुम एकाध साल में भारत के लिए खेलोगे। सचिन ने हार्दिक पांड्या से 2015 में यह बात कही थी। जन्म दिन मुबारक हो सचिन।"

पांड्या अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह हालांकि हालिया दौर में चोटों से जूझ रहे थे। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सर्जरी कराई थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रीहैब के लिए गए थे।

वापसी करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वनडे टीम में जगह बना ली थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें