IPL 2020: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर,आजतक 2 ही बल्लेबाज ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) औऱ रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच सोमवरा (28 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का दसवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित इस मुकाबले में 10 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 190 मैचों की 185 पारियों में 31.78 की औसत से 4990 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली (5427) और सुरेश रैना (5368) ही अब तक 5000 रन के आंकड़े को छू पाए हैं। हालांकि पारियों के हिसाब से हिटमैन रोहित सबसे धीरे यह मुकाम हासिल करेंगे। रैना ने 173 और कोहली ने 157 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। जबकि रोहित अब तक 185 पारियां खेल चुके हैं।
इसके अलावा वह इस मुकाबले में एक छक्का जड़ते ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 150 छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। मुंबई के लिए आईपीएल में 150 छक्के मारने का कारनामा फिलहाल सिर्फ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (177) ने ही किया है।
बता दें कि मुंबई और बैंगलोर ने अब तक दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों को एक में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई को पहले मैच में चेन्नई ने हराया था, वहीं दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन ने केकेआर को मात दी। वहीं आरसीबी ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी और दूसरे मैच में उसे किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।