Mumbai Indians को लग सकता है सबसे बड़ा झटका! IPL 2025 में MI के इतने मैचों से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah

Updated: Sat, Mar 08 2025 10:08 IST
Jasprit Bumrah

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, MI के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी से परेशान हैं और आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों से बाहर हो सकते हैं।

TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (BCCI Centre of Excellence) में रिहैब कर रहे हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स भी ठीक है। राहत की खबर ये भी है कि वो COE में बॉलिंग करना शुरू कर चुके हैं, हालांकि इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा शायद नहीं होंगे।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और आईपीए में उपलब्धता पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने COE में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी संभावना नहीं है कि वह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों में गेंदबाजी कर पाएंगे। वर्तमान स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनके लिए हाई इंटेंसिटी वाले क्रिकेट में वापस आने के लिए अधिक यथार्थवादी तारीख हो सकती है।'

गौरतलब है कि बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने ये भी साफ कर दिया है कि मेडिकल टीम जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को धीरे-धीरे बढ़ाएगी। जब तक वो कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे, मेडिकल टीम द्वारा उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए क्लियर करने की संभावना नहीं है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कुल मिलाकर ये साफ है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे और इसी बीच वो कम से कम MI के 3 से 4 मैच मिस करने वाले हैं। ऐसे में ये भी साफ है कि पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें