मुंबई इंडियंस का खास रिकॉर्ड,IPL में हर टीम के खिलाफ 50 फीसदी है सफलता दर

Updated: Tue, Oct 13 2020 14:55 IST
Image Credit: BCCI

आईपीएल-13 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लीग की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसका सफलता दर इसमें भाग लेने वाली सभी आठ टीमों के खिलाफ 50 फीसदी से ज्यादा है। रविवार को मैच से पहले दोनों ही टीमें पिछले 12 सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 मैच जीत चुकी थी और रविवार को भी मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी।

मुंबई इंडियंस का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सफलता दर 52 फीसदी, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 फीसदी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 64.3 फीसदी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 53.3 फीसदी, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 56 फीसदी, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 फीसदी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह 80 फीसदी है।

फीसदी की गणना करते समय रद्द हुए मैचों और परिणाम न निकल पाने वाले मैचों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक सर्वाधिक चार बार खिताब जीता है। टीम ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें