IPL 2019: सनराइजर्स को हराकर प्लेऑफ में एंट्री के इरादे से उतरेगी मेजबान मुंबई इंडियंस,देखें संभावित XI

Updated: Thu, May 02 2019 11:30 IST
© BCCI

मुंबई, 2 मई (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। हैदराबाद इस समय अंकतालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अगर मुंबई ये मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। 

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरेगी। वार्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। जाते-जाते भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर करेगी। अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को वार्नर के जाने के बाद मौका मिल सकता है। गुप्टिल में वो काबिलियत है कि वह वार्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं। 

वहीं अगर मुंबई की बात की जाए तो मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को जीत वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी। 

 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे दिग्गज हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं। पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। 

मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं। 

टीमें (संभावित) : 

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह,लसिथ मलिंगा,बेउरन हेंड्रिक्स। 

हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें