IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या हुए बाहर

Updated: Sat, Oct 31 2020 16:24 IST
Image Credit: BCCI

मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिल्ली के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चोटिल रोहित शर्मा इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।  

मुंबई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की टीम को टॉप-4 में शामिल होने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है।

दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 25 मैच खेले हैं, जिसमें से दिल्ली ने 12 और मुंबई ने 13 मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और जैम्प पैटिनसन की जगह जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल को मौका मिला है। वहीं दिल्ली ने तीन बदलाव किए हैं। अंजिक्य रहाणे, अक्षर पटेल और तुषर पांडे को टीम को बाहर कर दिल्ली ने पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया है। दुबे इस मुकाबले से आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैंय़ 

टीमें इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्खिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें