मुंबई की लगातार छठी जीत, 218 रन का पीछा करते हुए बिखरी राजस्थान, 100 रन से शर्मनाक हार, पॉइंट्स टेबल में मचाया तूफान

Updated: Thu, May 01 2025 23:51 IST
Image Source: X

Match Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम(Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) को 2012 के बाद इस मैदान पर 100 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत मुंबई की लगातार छठी जीत है, जिससे टीम अंकतालिका(Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान को 11वें मैच में 8वीं हार मिली और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच IPL 2025 का 50वां मैच खेला गया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज़बरदस्त रही। रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन की जोड़ी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में गियर बदला। दोनों ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाकर टीम को 217 रन तक पहुंचाया।

राजस्थान की ओर से रियान पराग और महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज बुरी तरह पिटे। खासकर फारुकी ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत ही खराब रही। पहले ओवर में वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर अगले कुछ ओवरों में यशस्वी जायसवाल (13), नीतीश राणा (9), रियान पराग (16) और शिमरन हेटमायर (0) भी चलते बने। पावरप्ले में ही राजस्थान के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जोफ्रा आर्चर ने थोड़ा संघर्ष करते हुए 30 रन बनाए, लेकिन बाकी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सका और पुरी टीम सिर्फ 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

मुंबई की ओर से  ट्रेंट बोल्ट ने और कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की 3-3 विकेट हासिल किए। बुमराह ने भी 2 विकेट झटके। बहीं पंड्या और दीपक चाहर को भी 1-1 सफलता मिली।

मुंबई इंडियंस अब 11 में से 7 मैच जीतकर टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान की ये 8वीं हार रही और अब टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें