VIDEO: मुरली कार्तिक से हुई चूक-शिवम मावी को बोला शिवम दुबे; ठीक नहीं की गलती

Updated: Fri, Oct 08 2021 18:23 IST
Image Source: google

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी कहर बनकर टूटे थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 86 रनों की जीत में मावी ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शिवम मावी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मुरली कार्तिक ने कुछ मिनटों के लिए शिवम मावी के साथ इंटरव्यू लिया। इस दौरान मुरली कार्तिक से शिवम मावी का नाम लेने में गलती हो गई। इंटरव्यू के अंत में मुरली कार्तिक ने शिवम मावी को शिवम दूबे कहकर संबोधित किया। मुरली कार्तिक ने यह कहकर अपनी बात को खत्म किया, 'शिवम दूबे - आज रात मैन ऑफ द मैच बने और यहीं प्रजेंटेशन का समापन होता है।'

अक्सर अपनी कमेंट्री के लिए ट्रोल होने वाले, मुरली कार्तिक खिलाड़ी को गलत नाम से संबोधित करने और उसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाने के लिए फिर से ट्रोल हो रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने  20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 85 रन बनाकर सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें