बड़ा झटका: टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज बेंगलौर टेस्ट से हुआ बाहर, 5 साल बाद इसे मिला मौका

Updated: Sat, Mar 04 2017 10:06 IST

4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डाइव लगाने के दौरान विजय के कंधे में चोट आ गई थी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले विजय के मुकाबले से बाहर होने की जानकारी दी। 

विजय की जगह तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकंद को टीम में मौका दिया गया है।  मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

ये भी पढ़ें: IPL के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जिनके आगे बल्लेबाज हुए हैं बेबस..

विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन का योगदान दिया था।

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें