मुरली विजय ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
14 जून (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अफगानिस्तान के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में मुरली विजय ने 153 गेंदों में 15 चौकं और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में बिना दूसरी पारी में शतक लगाए पहली पारी में सहसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बता दें कि विजय ने अब तक अपने टेस्ट करियर में दूसरी पारी में शतक नहीं लगाया है।
इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ग्रेवेनी और साउथ अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस को पीछे छोड़ा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट शतक लगाए और सभी पहली पारी में।
खबर लिखे जाने तक भारत की टीम तीन विकेट गंवाकर 300 रन के स्कोर के करीब पहुंच गई है।