U19 World Cup: हवा में उड़ा 19 साल का खिलाड़ी, एक हाथ से लपक लिया बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 26 2024 12:25 IST
Murugan Abhishek Catch

Murugan Abhishek Catch: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। बीते गुरुवार (25 जनवरी) भारत का मुकाबला आयरलैंड की टीम से हुआ था जिसमें उन्होंने 201 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इसी बीच 19 वर्षीय खिलाड़ी मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) ने एक बेहद ही गजब कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

 

एक हाथ से लपका बुलेट कैच

अभिषेक का ये कैच आयरलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। भारतीय टीम के लिए धनुष गौडा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के आयरिश बल्लेबाज़ जॉन मैकनेल ने एक तेज तर्रार शॉट जड़ा था।

मैकनेल के बैट से गेंद टकराने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो आयरिश बल्लेबाज़ को बाउंड्री मिलेगी, लेकिन इसी बीच शॉट कवर पर खड़े मुरुगन अभिषेक एक दीवार बन गए। अभिषेक ने यहां अपनी बाएं और कूदते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया और ये देखकर सभी चकित रह गए। अभिषेक के कैच की खूब तारीफ हो रही है और फैंस तो जडेजा से अभिषेक की तुलना करने लगे हैं। यही वजह है ये वीडियो वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टूर्नामेंट का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तो वो ग्रुप ए में शामिल है औऱ फिलहाल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है। इस ग्रुप में भारत के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड औऱ यूएसए की टीम शामिल है। ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीतकर पहला पायदान प्राप्त कर रखा है। ग्रुप डी में पाकिस्तान की टीम टॉप पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें