फाइनल से पहले मुशीर खान ने ट्रॉफी उठाने की कर दी एक्टिंग, विराट के 'वाटरबॉय' कमेंट पर मिला जवाब; VIDEO
फाइनल मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के युवा ऑलराउंडर मुशीर खान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सोशल मीडिया का ध्यान खींच लिया। टीम बस से उतरते वक्त मुशीर ने ट्रॉफी उठाने की एक्टिंग की, जिसे उनके आत्मविश्वास का संकेत माना जा रहा है। इससे पहले विराट कोहली के एक कमेंट को लेकर मुशीर चर्चा में आ चुके हैं।
आईपीएल 2025 के फाइनल से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। पंजाब किंग्स की टीम जब बस से उतरी तो 20 साल के ऑलराउंडर मुशीर खान ने मस्ती-मस्ती में ट्रॉफी उठाने की एक्टिंग की। ये लम्हा कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मुशीर की ये हरकत उस वक्त और भी खास बन गई जब इसे विराट कोहली के उस पुराने वीडियो से जोड़ा गया जिसमें वो उन्हें 'वाटरबॉय' कहते दिखे थे। उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। कुछ लोगों ने कोहली की आलोचना की तो कुछ ने उसे मज़ाक में लिया।
लेकिन मुशीर ने इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया और मैदान पर अपने गेम पर फोकस बनाए रखा। अब ट्रॉफी उठाने की यह मस्ती फैंस को उनका शानदार जवाब लग रही है बिना कुछ कहे, सब कुछ कह दिया।
अब सबकी निगाहें आज होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां पहली बार RCB और PBKS के पास आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका होगा। मुशीर का यह जोश कहीं न कहीं दिखाता है कि वो सिर्फ टीम का हिस्सा नहीं, बल्कि इतिहास रचने की उम्मीद भी हैं।