WATCH: बांग्लादेश ने फिर उड़ाया श्रीलंका का मज़ाक, 'Broken Helmet' सेलिब्रेशन से दिया करारा जवाब

Updated: Tue, Mar 19 2024 10:49 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। इससे पहले टी-20 सीरीज श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम की थी और अब दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी जहां एक बार फिर से फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।

वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी टीम ने एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की। वनडे सीरीज जीतने के बाद  मुश्फिकुर रहीम ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान हुए 'टाइम-आउट' विवाद का संदर्भ देते हुए ब्रोकन हेल्मेट सेलिब्रेशन किया। रहीम के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट फॉर्मैट में श्रीलंकाई टीम कैसे जवाब देती है।

इससे पहले टी-20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम ने भी टाइम आउट सेलिब्रेशन करते हुए बांग्लादेशी टीम पर तंज कसा था लेकिन वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश ने हिसाब बराबर कर दिया और अब फैंस की निगाहें टेस्ट सीरीज पर हैं।

Also Read: Live Score

अगर तीसरे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुछ खास ना कर पाए और पूरी टीम 50 ओवरों में 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जनिथ लियानागे ने शानदार शतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। लियानागे ने नाबाद 102 रन बनाए जबकि चरिथ असलंका ने भी 37 रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन इन दोनों की पारियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास ना कर पाया, नतीजा ये रहा कि श्रीलंका सिर्फ 235 रन ही बना पाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने 40.2 ओवर में ही लक्ष्य को चेज़ करके ना सिर्फ मैच जीत लिया बल्कि सीरीज भी 2-1 से जीत ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें