मुशफिकुर रहीम कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे, अपना यह 7 साल पुराना खास बल्ला करेंगे नीलाम

Updated: Mon, Apr 20 2020 18:36 IST
Mushfiqur Rahim (Twitter)

ढाका, 20 अप्रैल| बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कोविड-19 से जारी लड़ाई में मदद करने के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है। मुशफिकुर उसी बैट को नीलाम करेंगे, जिससे कि उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था।

रहीम ने एक बांग्लादेशी अखबार प्रथोम ओलो से कहा, " मैं अपना उस बैट को नीलाम कर रहा हूं, जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया था।"

उन्होंने कहा, " मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, उसके बाद देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं,क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी।"

पिछले सप्ताह ही ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी साथी खिलाड़ियों से गरीबों की मदद के लिए अपने उपकरण और जर्सी की नीलामी करने का अनुरोध किया था।
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के अब तक 2000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें