जिम्बाब्वे के खिलाफ शेष दौरे से बाहर हुए मुशफिकुर रहीम, इन कारणों के चलते लिया फैसला

Updated: Wed, Jul 14 2021 17:38 IST
Cricket Image for Mushfiqur Rahim Ruled Out Of Remaining Tour Against Zimbabwe Because Of Family Rea (Image Source: Google)

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम निजी कारणों के चलते जिम्बाब्वे के शेष दौरे से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुशफिकुर ने उनके माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर वापस जाने का फैसला किया है।

बीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इस बात पर सहमति बनी थी कि क्रिकेटरों को ढाका में बायो बबल में आने से पहले 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। नतीजतन, मुशफिकुर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 खेलने का फैसला किया था क्योंकि उनके लिए 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना मुश्किल था।

हालांकि, मुशफिकुर ने ऐसी स्थिति के कारण अपने फैसले में परिवर्तन किया है। बीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "बल्लेबाज मुशफिकुर पारिवारिक कारणों की वजह से जिम्बाब्वे के शेष दौरे से बाहर रहेंगे। वह आज हरारे से रवाना होंगे को ढाका के लिए उड़ान भरेंगे। मुशफिकुर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच तथा तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें