इस वजह से अश्विन को बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से लेना पड़ा ऑटोग्राफ
15 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक टस्ट मैच में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट मे सबसे तेजी से 250 विकेट चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। एक तरफ जहां भारत ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास लिखा तो वहीं मैच के बाद एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे क्रिकेट फैन्स समझ नहीं पा रहे हैं।
हुआ ये कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम से अश्विन ऑटोग्राफ लेते हुए दिखाई पड़े। इससे देखकर हर कोई ये जानने को लेकर तत्पर दिखा कि जिस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया उसे क्या जरूरत पड़ा बांग्लादेश के इस खिलाड़ी का ऑटोग्राफ लेने की। वेलेंटाइन डे पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिखा अनुष्का के बारे में जो बाद में ट्विट करना पड़ा डिलीट
बाद मे जब मुशफिकुर रहीम से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, हां ये सच है कि अश्विन ने मेरा ऑटोग्राफ लिया। रहीम ने आगे कहा कि मैं अश्विन का 250वां विकेट था। ऐसे में अश्विन चाह रहे थे कि जिस गेंद पर मैं आउट हुए उसपर मैं अपना साइन करूं ताकि एक यादगार के तौर पर वो हमेशा अपने पास रखे।
अश्विन ने केवल 45 टेस्ट मैच में ये कारनामा कर दिखाया है। आईपीएल से पहले क्रिकेट फैन्स को झटका, टूर्नामेंट से बाहर
Historic 250th wicket at The uppal stadium Hyderabad.Thanks to all the wonderful ppl who came out to support us.