Advertisement

वेलेंटाइन डे पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिखा अनुष्का के बारे में जो बाद में ट्विट करना पड़ा डिलीट

ए समझ से

Advertisement
वेलेंटाइन डे पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिखा अनुष्का के बारे में जो बाद में ट
वेलेंटाइन डे पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिखा अनुष्का के बारे में जो बाद में ट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2017 • 03:44 PM

15 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। लेकिन इस बार 14 फऱवरी को क्रिकेट फैन्स के लिए विराट कोहली ने खास तोहफा दिया। वेलेंटाइन डे के अवसर पर विराट कोहली ने ट्विटर पर अनुष्का शर्मा के साथ फोटो पोस्ट कर अपने फैन्स को बता दिया कि अनुष्का शर्मा से वो बेंइंतहा फ्यार करते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2017 • 03:44 PM

सुरेश रैना टी- 20 टूर्नामेंट से बाहर, फैन्स को लगा बड़ा झटका

Trending

इतना ही नहीं विराट कोहली ने अनुष्का के साथ वाले फौटो पर लिखा कि “  आप चाहों तो हर दिन आप वेलेंटाइन डे मना सकते हो, आप हर दिन अपने प्यार के लिए एक जैसा कर सकते हो”.. अपने इस प्यार भरे ट्विट को विराट ने लिखते हुए अनुष्का शर्मा को भी टैग किया।

 

लेकिन कुछ समय बात ही कोहली ने इस ट्विट को डिलिट कर दिया। आपको बता दें कि जैसे ही कोहली ने ये ट्विट किया था हर कोई उनके ट्विट पर अपनी – अपनी राय देने लगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि मीडिया में फिर से कोहली और अनुष्का के खबरों की बहार ना आ जाए इसलिए कोहली ने इस ट्विट को हटा लिया।

यूसुफ पठान पर BCCI ने ले लिया बड़ा फैसला, नहीं खेल पाएगें टूर्नामेंट

कोहली ने ऐसा क्यों किया इसका अंदाजा लगाना क्रिकेट फैन्स के लिए समझ से परे है। आगे क्लिक करके देखें ट्विट..

 

गौतलब है कि विराट और अनुष्का के प्यार को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रहती है। यहां तक कि इस साल दिसंबर में यहां तक खबर आ गई थी कि दोनों सगाई करने वाले हैं लेकिन कोहली ने ट्विट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया था। इसके बाद जब अनुष्का शर्मा की निर्माता के तौर पर फिल्म “फिल्लौरी” के बारे में कहा गया कि इस फिल्म में विराट का पैसा लगा है। बाद में खुद अनुष्का ने ट्विट कर ऐसी खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया था।

खैर, वेलेंटाइन डे पर विराट कोहली ने अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट कर ये साबित कर दिया कि दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement