रांची टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनाएगी यह पैंतरा, कोच लेहमन ने किया खुलासा
रांची, 19 मार्च (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन को उम्मीद है कि यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत के हाथों एक और हार से बचने के लिए उनके खिलाड़ी दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान सीखे सबक को लागू करेंगे। आस्ट्रेलिया ने दुबई में भारत दौरे से पहले भारत जैसे माहौल में अभ्यास किया था और अब लेहमन चाहते हैं कि अपनी पिछली तैयारियों को अमली जामा पहनाते हुए उनके खिलाड़ी तीसरा टेस्ट बचाने का प्रयास करेंगे।
मैच के चौथे दिन रविवार को भारत द्वारा 9 विकेट पर 603 रनों पर पहली पारी घोषित किए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम 152 रनों से पीछे थी और दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
इस कारण अब उस पर हार का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि पांचवें दिन भारतीय स्पिनरों को खेलना उसके खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होगा और फिर भारत की बढ़त को उतारने के लिए उसे अभी भी 129 रनों की जरूरत है।
लेहमन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, "अब हमें अपनी रणनीति पर चलना होगा। हमें इस हालात से निपटने के लिए दुबई में काफी अभ्यास किया है और अब उसे लागू करने का वक्त आ गया है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारे खिलाड़ी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यह मैच बचाने में सफल होंगे।"
लेहमन ने कहा कि चौथे दिन के अंतिम पहर में डेविड वार्नर और नाथन लॉयन का विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा से निपटने के लिए उनकी टीम के पास सटीक रणनीति है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे