आईपीएल 2017 से पहले केकेआर को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएगें
ढाका, 17 फरवरी | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा है कि चोटिल तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आने वाले श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं। अबेदिन ने यह बात मुस्ताफिजुर के हाल ही में घरेलू मैच में किए गए प्रदर्शन को देखने के बाद कही है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि गेंदबाज को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। मुस्ताफिजुर ने बांग्लादेश क्रिकेट लीग में दक्षिण क्षेत्र की ओर से खेलते हुए 48 ओवरों में चार विकेट लिए थे। कंधे में लगी चोट के कारण वह हाल ही में भारत दौरे पर एक मात्र टेस्ट मैच के लिए जा नहीं पाए थे। श्रीसंत की होगी वापसी
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अबेदिन के हवाले से लिखा है, "उन्होंने मैच की दूसरी पारी में मध्य क्षेत्र की ओर से जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि वह अपनी लय में लौट आए हैं और इसलिए अब उन्हें चौथे दौर का मैच खेलने की जरूरत नहीं है।"
उन्होंने कहा, "वह टीम में शामिल होंगे या नहीं यह तभी पता चलेगा तब टीम की घोषणा होगी। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह श्रीलंका दौरे पर पूरी श्रृंखला खेलने के लिए तैयार हैं।"
पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए उन्हें कंधे में चोट लग गई थी। अगस्त में उन्होंने सर्जरी कराई थी और इंग्लैंड की काउंटी ससेक्स के लिए खेले थे।
आईपीएल नहीं खेल पाएगें ये बांग्लादेशी खिलाड़ी►
अप्रैल में आईपीएल शुरु होना है ऐसे में शाकिब अल हसन और मुस्तफिजूर रहमान इस साल का पूरा आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएगें। इसका कारण ये है कि बांग्लादेश की टीम अप्रैल में श्रीलंका के दौर पर होगी तो वहीं बाद में आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी खेलने वाली है।
ऐसे में सबसे ज्यादा झटका कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को लगा है। शकिब अल हसन का आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस रहा है ऐसे में यदि शकिब आईपीएल 2017 का पूरा सीजन खेलने में असफल रहते हैं तो कोलकाता के लिए बुरी खबर है।