डेब्यू मैच के सबसे सफल बांग्लादेशी गेंदबाज बने मुस्ताफिजुर रहमान

Updated: Fri, Jun 19 2015 09:41 IST

मीरपुर (ढाका), 19 जून (आईएएनएस)| मुस्ताफिजुर रहमान डेब्यू वन डे मैचों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। मुस्ताफिजुर ने गुरुवार को भारत के खिलाफ यह कारनामा किया । शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अपने करियर का आगाज करने वाले मुस्ताफिजुर ने 9.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक मेडन के साथ 50 रन देकर पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुस्ताफिजुर से पहले तास्कीन अहमद ने 2014 में ढाका में ही भारत के खिलाफ 28 रन देकर पांच सफलता हासिल की थी। तास्कीन ने आठ ओवर फेंके थे।

तास्कीन से पहले यह रिकार्ड ताएजुल इस्ताम के नाम था, जिन्होंने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में सात ओवर में चार मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट लिए थे।  

डेब्यू वन डे मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स के नाम है। फिडेल ने 2003 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 रन देकर छह विकेट लिए थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें