ENG vs BAN, CWC 2023: गोल घूमकर धड़ाम से गिरे मुस्तफिजुर रहमान, क्या जो रूट की थी गलती? देखें VIDEO
इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच धर्मशाला के मैदान पर आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे। दरअसल, इंग्लैंड की इनिंग के दौरान जब मुस्तफिजुर रहमान 22वां ओवर करने आए तब जो रूट की एक गलती के कारण यह घटना घटी।
इस घटना का वीडियो आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब मुस्तफिजुर अपने ओवर की पहली ही गेंद डाल रहे थे तब अचानक ही जो रूट ने अपनी क्रीज से हटकर गेंदबाज़ को रुकने का इशारा किया। शायद वह तैयार नहीं थे या उन्हें कोई परेशानी हुई, लेकिन रूट की इस हरकत के कारण मुस्तफिजुर बुरी तरह चोटिल होते-होते रह गए।
आपको बता दें कि किसी भी गेंदबाज़ के लिए बॉलिंग करते हुए अचानक से खुद को रोकना कभी आसान नहीं होता। यहां भी ऐसा ही देखने को मिला। जब मुस्तफिजुर अचानक रुके तब वह खुद को संभाल नहीं सके और गोल घूमकर पिच पर ही गिर पड़े। यहां उनका घुटना मुड़ गया और वह दर्द में नजर आए। इसके बाद फिजियो को उन्हें देखने आना पड़ा, लेकिन इसी बीच राहत की बात यह रही कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वह एक बार फिर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन यह कहना गलत नहीं होता कि रूट की गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती थी।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली
Also Read: Live Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान