BREAKING NEWS: मुथैया मुरलीधरन ने इसे बताया IPL इतिहास का सबसे बेस्ट गेंदबाज

Updated: Tue, Apr 25 2017 17:43 IST

25 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के इतिहास का बेस्ट गेंदबाज बताया है। मुरलीधरन के अनुसार टी को जो भी जरूरत होती है भुवेश्वर वैसा ही करते हैं। इसके अलावा उन्होंने भुवी को टीम इंडिया के भविष्य का स्टार भी बताया।

टाइम्स ऑफ इंडियो को दिए इंटरव्यू में मुथैया मुरलीधरन ने कहा " मेरे हिसाब से वह बेस्ट हैं, ऐसा मैं इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है। लेकिन मैं उन्होंने पिछले 4-5 सालों से देख रहा हूं, तब भी जब मैं यहाँ नहीं था।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

“वह पहले पावरप्ले में दो और उसके बाद अंतिम ओवरों में दो ओवर गेंदबाजी करते हैं। इसके बाद भी उनकी इकोनमी रेट बहुत कम है। टीम उनसे जैसे भी प्रदर्शन की मांग करती है, वह वैसा ही प्रदर्शन करते हैं। दुर्भाग्य से, वह भारत के लिए अभी ज्यादा टी 20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह भारत के लिए बहुत बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।“

इसके अलावा मुरलीधरन ने अफगानी खिलाड़ी राशिद खान औऱ मोहम्मद नबी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा दोनों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 10 में दमदार प्रदर्शन कर रहें। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर कब्जा किया हुआ है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें