IPL 2020: केविन पीटरसन ने कहा, मेरा दिल चाहता है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार ट्रॉफी जीते

Updated: Fri, Sep 18 2020 18:08 IST
Image Credit: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय लीग में खेल चुके केविन पीटरसन ने बताया है कि इस कोविड-19 के कारण आईपीएल काफी अलग होगा।

पीटरसन ने आईएएनएस से कहा, "यह निश्चित तौर पर काफी अलग होगा। प्रशंसक नहीं, कुछ भी नहीं। हर कोई बबल में, और जो टीम इस बबल में अच्छे से रहेगी वो टीम जीतेगी। यह हर किसी के लिए नया है।"

पीटरसन 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल में हैं। आईपीएल में पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स (जो अब दिल्ली कैपिटल्स है), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल चुके हैं। पीटरसन चाहते हैं कि इस बार दिल्ली की टीम खिताब जीते।

उन्होंने कहा, "मैं इस समय कुछ भी नहीं कह सकता, लेकिन मेरा दिल चाहता है कि दिल्ली कैपिटल्स खिताब जीते क्योंकि मुझे वो टीम पसंद है। मैं हालांकि इस समय कुछ भी नहीं सकता। यह हर किसी के लिए बिल्कुल नया और अलग सीजन है। इसलिए मुझे काफी करीब से हर टीम को देखना होगा और तभी मैं अपना पेशेवर दिमाग लगा पाऊंगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें