16.25 करोड़ रुपये के खिलाड़ी ने दिए संन्यास के संकेत, कहा- मेरे दिन पूरे हो गए हैं
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) शायद अब दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर ना आएं, उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। मॉरिस ने कहा है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए उनके खेलने के दिन पूरे हो गए हैं और वह उन खिलाड़ियों में से नहीं है जो संन्यास का ऐलान करते हैं।
मॉरिस ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, “ साउथ अफ्रीका के लिए मेरे खेलने के दिन पूरे हो गए हैं। मैं उन में से नहीं हूं जो घोषणा करे और आधिकारिक रूप से संन्यास और बाकी सभी चीजें। वह जानते हैं कि मैं कहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि मैं कहां खड़ा हूं, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ मेरे दिन पूरे हो गए हैं, मुझे लगता है वह जानते हैं।”
मॉरिस ने यह भी बताया है एक साल से ज्यादा समय से उनकी क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ खेलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
मॉरिस ने आगे कहा, “ आधिकारिक संन्यास नहीं लिया गया है क्योंकि मैं ऐसा नहीं हूं, लेकिन जैसा मैंने कहा, मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दिन पूरे हो गए हैं। मैं पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर लगा रहा हूं और जितना हो सके टीम को वापस देने की कोशिश कर रहा हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि तीनों फॉर्मेट्स में साउथ अफ्रीका के लिए खेला, मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।”
2012 में डेब्यू करने वाले मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि मॉरिस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2021 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।