'मेरी पत्नी को मैदान छोड़कर भागना पड़ा था', धोनी के साथी खिलाड़ी ने 2012 की भयानक घटना को किया याद
क्रिकेट के खेल के दौरान ना सिर्फ मैदान पर बल्कि सीमा रेखा के बाहर भी कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती है जो खिलाड़यों और क्रिकेट फैंस के लिए चर्चा का विषय बनती हैं। इसी क्रम में एक घटना ऐसी भी है जब खेल के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर की पत्नी मैदान छोड़कल चली गई थी।
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक जो अब कमेंटेटर की भूमिका निभाते हैं उन्होंने साल 2012 में हुई एक ऐसी घटना को याद किया जब उनकी पत्नी को कुछ ऐसी परेशानी हुई जिसकी वजह से उन्हें अपनी कुर्सी छोड़कर भागना पड़ा था।
2012 में काउंटी मैचों में कार्तिक सर्रे का हिस्सा थे और जब यह विवाद हुआ तब इनका मैच समरसेट के खिलाफ चल रहा था। इस मैच में कार्तिक ने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को नॉन-स्ट्राइक छोड़ पर रन आउट की एक चेतावनी दी जिसको बल्लेबाज ने नजरअंदाज कर दिया। कार्तिक की यह हरकत दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने कार्तिक के साथ-साथ सर्रे के कप्तान ग्रेथ बैटी का भी मजाक उड़ाया।
कार्तिक ने इस घटना का जिक्र रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विथ ऐश' में किया।
भारतीय स्पिनर ने कहा," मेरी पत्नी मैदान छोड़कर भाग गई। दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह से धमकाया था और मजाक उड़ाया था। वो यहां तक कि उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे।"
कार्तिक का मानना है कि Spirit of Cricket Law बल्लेबाजों के पक्ष में है और इसलिए इसका गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए।