टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने पूछा- 'कौन है ये लड़की?'

Updated: Fri, Jul 04 2025 16:02 IST
Image Source: Google

बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल को देखा गया, जिसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मिस्ट्री गर्ल को भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में देखकर फैंस के मन में ये जानने कि इच्छा पैदा हो गई है कि ये कौन है?

ऐसा माना जा सकता है कि ये मिस्ट्री गर्ल सहयोगी स्टाफ के सदस्यों में से एक हो सकती है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वो कौन थी। ये मिस्ट्री गर्ल पर तब नजर आई जब एजबेस्टन में दूसरे दिन शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया और जब कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम पर फोकस किया तो भारतीय सपोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ इस मिस्ट्री गर्ल को भी शुभमन की पारी की सराहना करते हुए देखा गया।

बता दें ति भारतीय टी के मुख्य कोच गौतम गंभीर हैं, जबकि गेंदबाजी कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल हैं। उनके फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं, जबकि बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक हैं। फिलहाल इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि टीम को भी पहली पारी में 587 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गिल के अलावा जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत के स्कोर से 510 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें