AFGvsSL: बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान को मिला 187 रनों का संशोधित लक्ष्य

Updated: Tue, Jun 04 2019 22:10 IST
Twitter

कार्डिफ, 4 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है और वह इसके दम पर कभी भी कहीं से भी मैच का रुख बदल सकती है। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत करने वाली श्रीलंका को 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ही ढेर कर दिया।

श्रीलंका की पारी के दौरान बीच में बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच काफी देर के लिए रुका रहा। इसी के चलते अफगानिस्तान को 41 ओवरों में 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है।

श्रीलंका ने 144 के कुल स्कोर पर एक विकेट ही खोया था लेकिन यहां से मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर उसका स्कोर 146 रनों पर चार विकेट कर दिया।

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन श्रीलंकाई टीम की सलामी जोड़ी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (30) और कुशल परेरा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रनों पर ढेर होने वाली इस टीम के लिए यह अच्छी शुरुआत थी और उसके बड़े स्कोर की नींव तैयार हो चुकी थी। 

 

इसी स्कोर पर नबी ने श्रीलंकाई कप्तान को पवेलियन भेजा। लाहिरू थिरिमाने (25) ने पेररा का अच्छा साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। 

22वें ओवर की दूसरी गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर नबी ने थिरिमाने को आउट किया। इसी ओवर में दो रन बाद नबी ने कुशल मेंडिस को आउट किया और फिर श्रीलंका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को रहमत शाह के हाथों कैच कराया। 

नबी ने अफगानिस्तान के लिए जो मंच बनाया था, उसे बाकी गेंदबाजों ने भुनाया। 149 के कुल स्कोर पर हामिद हसन ने धनंजय डी सिल्वा को खाता भी नहीं खोलने दिया। टीम के स्कोर में 10 रन ही जु़ड़े थे कि थिसारा परेरा दो के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। 

इसुरु उदाना 10 रन बना सके। उनके बाद परेरा आउट हो गए। उन्होंने अपनी 78 रनों की पारी में 81 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।

श्रीलंका का स्कोर 33 ओवरों में 182 रन था और तभी बारिश आ गई। यहां मैच रोक दिया गया। बारिश रुकने के बाद मैच को 41 ओवर का किया गया लेकिन अफगानिस्तान ने आने के कुछ ही देर बाद लसिथ मलिंगा (4) और नुवान प्रदीप (0) को आउट कर श्रीलंका को समेट दिया। 

अफगानिस्तान के लिए नबी ने चार विकेट लिए। दौलत जादरान और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। हामिद हसन को एक सफलता मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें