नबी का अर्धशतक गया बेकार, बांग्लादेश ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2 विकेट से जीता
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में तौहीद हिरदॉय (Towhid Hridoy) की शानदार पारी की मदद से 2 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की तरफ ने अनुभवी मोहम्मद नबी की अर्धशतकीय पारी बेकार चली गयी। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
अफगनिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 18 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 56 (31) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। नजीबुल्लाह ज़ादरान ने 23 गेंदों में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान शाकिब अल हसन ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान मेहदी हसन मिराज मिला को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 19.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर और 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तौहीद हिरदॉय ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा शमीम हुसैन ने 25 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान शाकिब ने 19(17) रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट करीम जनत ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, कप्तान राशिद खान और फरीद अहमद मलिक को मिला।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फजलहक फारूकी।